कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमे कई बार रुख बदला लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मारी। इस मुकाबले के दौरान केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था. उनको यह हरकत भारी पड़ गई. हर्षित पर मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया है. उन्हें इसकी कीमत मैच फीस के जरिए चुकानी होगी. हर्षित और मयंक के बीच मैच के दौरान बवाल होते-होते बच गया.
209 रन का पीछा करने उतरी एसआरएस को शुरुआत तो अच्छी मिली। दरअसल हैदराबाद के लिए मयंक और अभिषेक ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. केकेआर के गेंदबाज काफी दबाव में नजर आ रहे थे. इस बीच केकेआर के लिए छठा ओवर हर्षित राणा लेकर आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक को आउट कर दिया. मयंक 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. मयंक के आउट होने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया. हर्षित को यह हरकत भारी पड़ गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.
कोलकाता ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. एक समय मुस्किल में लग रही केकेआर के लिए रसेल ने पारी को संभाला और जहां 150 भी मुस्किल लग रहा था उस स्कोर को 200 पार कराया। इस दौरान फिल साल्ट ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. रमनदीप सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया. आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 204 रन बनाए. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रन बनाए. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए.
बता दें कि केकेआर का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मैच 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद केकेआर और दिल्ली के बीच 3 अप्रैल को मैच खेला जाएगा.
Comments
Post a Comment