By Piyush Bishnoi
आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 के पांच सबसे महंगे विकेटकीपर की भविष्यवाणी की है ।
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए देश-विदेश के 500 से ज्यादा खिलाड़ी तैयार हैं, जिन्हें लेकर 10 फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ मच सकती है। इसी बीच इस मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे विकेटकीपर्स भी कतार में हैं, जो बड़ा प्राइस टैग हासिल कर सकते हैं।
रिटेंशन में कुछ बड़े विकेटकीपर रिटेन कर लिए गए हैं, जिसमें संजू सैमसन से लेकर हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी जैसे स्टार विकेटकीपर हैं। अब ऑक्शन में वैसे तो बहुत से विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन इनमें से क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने 5 ऐसे विकेटकीपर बताए हैं, जो इस नीलामी में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने इन विकेटकीपर के महंगे बिकने की भविष्यवाणी
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर नंबर 1 से 5 तक के फेवरेट विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताया है, जो ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे साबित हो सकते हैं। उन्होंने नंबर-5 पर इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर जोस बटलर को चुना है। इस क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि बटलर किसी टीम के कप्तान भी हो सकते हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान हैं। वे आठ से 10 करोड़ तक जा सकते हैं। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने नंबर-4 पर इंग्लैंड के ही फिल साल्ट को रखा है। उन्होंने कहा कि साल्ट ने पिछले साल दिखाया कि वे एक शानदार खिलाड़ी हैं। वे खतरनाक हैं, गेमचेंजर हैं, और इन पिचों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी सफलता का मंत्र उन पिचों पर खेलना होगा जहां गेंद बल्ले पर आती है।
आकाश चोपड़ा ने आगे तीसरे नंबर पर केएल राहुल को रखा है। हालांकि ईशान किशन का भी नाम लिया था। उन्होंने कहा कि नंबर 3 पर, मैं थोड़ा बंटा हुआ हूं। यह ईशान किशन या केएल राहुल में से कोई भी हो सकता है। केएल राहुल मार्की लिस्ट में पहले नंबर पर आएंगे, इसलिए उनके लिए अटैकिंग बिड लग सकती है। आरसीबी को उनकी जरूरत है, इसलिए वे वहां जा सकते हैं। यह 15 से 18 करोड़ रुपये हो सकता है।
ईशान किशन को आकाश चोपड़ा ने नंबर 2 पर रखा है। चोपड़ा ने कहा कि वे बाएं हाथ के हैं, सलामी बल्लेबाज हैं, और एक बार फिर खुद को साबित करने के लिए भूखे होंगे। ईशान और राहुल नंबर 2 और नंबर 3 के बीच ऊपर-नीचे हो सकते हैं।
ऋषभ पंत को मिलेगी सबसे ज्यादा कीमत
नंबर-1 चॉइस हर किसी की पसंद ऋषभ पंत को रखा है। आकाश चोपड़ा ने पंत को लेकर कहा कि आखिरी में, ऋषभ पंत नंबर 1 पर होंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि वह इस तरह के खिलाड़ी हैं। आपको बहुत कम विकेटकीपर मिलेंगे जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करेगी। उन्हें कितना पैसा मिलेगा यह पंजाब के दिमाग पर निर्भर करेगा।
Comments
Post a Comment