By admin
RR vs DC: कल रात खेले गए आईपीएल के मैच में डीसी को हर का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 12 रनों से हरा दिया. IPL 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इससे पहले पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया था. आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
लाइव मैच में अंपायर से भिड़े पोंटिंग और गांगुली
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL मैच के दौरान एक विवाद ने हर किसी को हैरान कर दिया. ये विवाद आरआर के विदेशी खिलाड़ियों से संबंधित था. लाइव मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली अंपायर से बहस करने लगे. इस विवाद की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. बता दें कि ये मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान पहले ओवर का है, जब राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल मैदान पर पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स हालांकि शिमरोन हेटमायर की जगह नांद्रे बर्गर को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में पहले ही चुन चुकी थी।
रियान पराग इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने मुस्किल वक्त से टीम को निकाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. रियान ने नंबर चार पर आकर मैच में आरआर को संभाला. पराग ने 45 बॉल का सामना करते हुए 85 का निजी स्कोर हासिल किया जो आरआर की जीत की सबसे बड़ी वजह रही।
Comments
Post a Comment