वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक को ट्रोल किया तो जाना पड़ सकता है जेल

By admin


हार्दिक पांड्या को वानखेडे स्टेडियम में ट्रोल करने वाले को हो सकती हैं जेल! 



आईपीएल 2024 सीजन का 14th मैच मुंबई और राजस्थान के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में सोमवार को शाम 7:30 से शुरू होगा । 
 इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी थी। फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से खासे नाराज हैं। मुकाबले के दौरान भी इसकी बानगी देखने को मिली है। मुंबई के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को फैंस के खासे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक हार्दिक को हर जगह ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोल करने वाले को दी जाएगी यह सजा
मुंबई का ये होम ग्राउंड पर पहला मैच है इसलिए फैंस अपने गुस्से को हार्दिक के प्रति व्यक्त करने के लिए कुछ अलग कर सकते हैं इसलिए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहेंगी. मुंबई को अपना अगला मैच होम ग्राउंड पर खेलना है। हार्दिक के प्रति फैंस के गुस्से को देखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ट्रोलिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। लोकमत मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, MCA ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मैच के दौरान दर्शकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हार्दिक को परेशान करने या ट्रोल करने वाले किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लिया जाएगा। ऐसे लोगों को स्टेडियम से बाहर निकाला जा सकता है। घरेलू मैदान पर दर्शकों को काबू करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।



मुंबई ने नहीं चखा जीत का स्वाद
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम अब तक एक भी मैच जीत नही सकी है। हार्दिक की कप्तानी में MI की लगातार हार के बाद MCA ने ये कदम उठाया है। मैच के दौरान जो भी दर्शक हार्दिक के खिलाफ टिप्पणी करेगा या नारे लगाएगा, उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पहले दोनों मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। लीग के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया था। अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से हार मिली थी।

टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन
जब से हार्दिक मुंबई के कप्तान बने हैं तब से उनके आंकड़े एक प्लेयर के रूप मे भी गिरे है। IPL 2024 में अब तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। गुजरात टाइंटस के विरुद्ध हार्दिक ने 11 रन बनाए थे। साथ ही 3 ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हार्दिक ने धीमी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी हार्दिक काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 11.5 की इकॉनमी से 46 रन लुटा दिए थे

Comments