रवींद्र जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने में आज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं

By admin

IPL 2024: रविन्द्र जडेजा आपके सबसे सफल खिलाड़ी की सूची में आते है। आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। शाम के मैच में विशाखापट्टनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच सीएसके के ऑलराउंटर रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास रहने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीत जाती है तो रवींद्र जडेजा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा जो अभी तक सिर्फ एमएस धोनी ही बना पाए हैं। 

IPL में इतिहास रचने से एक जीत दूर 
जडेजा शुरुआत से ही सीएसके लिए खेल रहे हैं। सीएसके पर दो साल बैन लगने पर वो गुजरात लायंस से भी खेल चुके हैं। रवींद्र जडेजा आईपीएल में लीग के पहले सीजन से खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 130 मैच जीते हैं। वह फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित शर्मा के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने भी इतने ही मैच जीते हैं। वहीं, एमएस धोनी इस लिस्ट में 147 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं। ऐसे में अगर आज सीएसके की टीम जीतती है जो जडेजा आईपीएल में 130 से ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 


आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी - 147 जीत 
रवींद्र जडेजा - 130 जीत
रोहित शर्मा - 130 जीत
दिनेश कार्तिक - 123 जीत
सुरेश रैना - 122 जीत 

CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले प्लेयर्स 
एमएस धोनी - 132 जीत 
सुरेश रैना - 109 जीत 
रवींद्र जडेजा - 95 जीत
ड्वेन ब्रावो - 67 जीत 
आर अश्विन - 60 जीत 


रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर 
जडेजा आईपीएल के सबसे सफल ऑल राउंडर में से एक है। रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायंस और कोची टस्कर्स केरला के लिए भी खेला हैं। आईपीएल में वह अभी तक 228 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 26.45 की औसत से 2724 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जडेजा ने इन मैचों में 7.59 इकॉनमी रेट से 152 विकेट भी लिए हैं। 

Comments