श्रीलंका के दौरे पर कौन होगा इंडियन टीम का टी20 और वनडे टीम का कप्तान, हार्दिक हो सकते है टी20 के अगले कप्तान
ऐसे में गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच कप्तान को लेकर काफी चर्चा होने की उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी कप्तानी के दावेदार हैं. ऋषभ पंत की बढ़िया वापसी, उनकी कम उम्र भी उन्हें कप्तानी के लिए पसंदीदा बनाती है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि हार्दिक को फुल-टाइम कप्तान बनाया ही जाएगा. हालांकि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को लेकर नजरिया तेजी से फिर बदला है.
भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जहां रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम के पास केएल राहुल भी हैं. ऋषभ पंत की वापसी के बाद राहुल के रोल को लेकर गंभीर-अगरकर में चर्चा हो सकती है. केएल राहुल ने वनडे विश्व कप में विकेटकीपिंग और बल्लेबाज में शानदार काम किया था. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी मंथन हो सकता है. चयनकर्ताओं को श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लेकर भी फैसला करना होगा. ईशान किशन और संजू सैमसन में कौन वनडे के लिए चुना जाएगा, ये देखने लायक होगा. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल द्वारा वनडे टीम में जगह बनाने की उम्मीद है
Comments
Post a Comment