भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए है तैयार, जानिए कैसी होगी नई T20 टीम


By admin

जिम्बाब्वे के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जिसमें 3 T20 और 3 वनडे मैच होने वाले हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस सीरीज के लिए नए कप्तान के साथ टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया था। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी यह सबसे बड़ा सवाल है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है। 

कैसी हो सकती हैं भारत की ओपनिंग जोड़ी!
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतर सकते हैं। वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान भी इन्हीं दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए ओपनिंग की थी। हालांकि उस दौरान पहले दो मैच में शुभमन के साथ अभिषेक शर्मा ओपन करने के लिए आए थे। उस वक्त तक जायसवाल जिम्बाब्वे नहीं पहुंचे थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत जिम्मेदारियों को संभालेंगे।  हालांकि ये मौका संजू सैमसन को दिया जाना चाहिए जो कि एक शानदार फॉर्म में है। पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। जहां उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। पंत बतौर विकेटकीपर भी खेलेंगे। पंत के बाद टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। सूर्या काफी शानदार फॉर्म में हैं।



इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी 
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर इस सीरीज के दौरान काफी मजबूत नजर आ रहा है। जहां ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ-साथ शानदार फिनिशर्स भी मौजूद हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5वें नंबर पर रिंकू सिंह खेलते नजर आ सकते हैं। छठे नंबर पर शिवम दुबे, 7वें नंबर पर हार्दिक पांड्या और 8वें नंबर पर अक्षर पटेल हो सकते हैं। हालांकि इन चार खिलाड़ियों को मैच की परिस्थितियों के अनुसार उपर-नीचे किया जा सकता है। खासकर रिंकू सिंह को। रिंकू सिंह श्रीलंका के खिलाफ टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं, अगर टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर में फिनिशर की जरूरत होगी तो। इसके अलावा शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। 

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट 
गेंदबाजों की बात की जाए तो रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज बतौर गेंदबाज प्लेइंग 11 में अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। वहीं तीन ऑलराउंडर्स के साथ भारतीय टीम के पास गेंदबाजी में कुल 6 विकल्प होंगे। बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में हर किसी की निगाहें उन पर जरूर होंगी। रवि बिश्नोई इस प्लेइंग 11 में स्पिनर होंगे। जिन्हें स्पिन यूनिट में अक्षर पटेल का साथ मिलेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत / संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

Comments